Edited By Swati Sharma, Updated: 29 Feb, 2024 05:16 PM
लोकसभा चुनाव की अंतिम प्रक्रिया चल रही है। कुछ ही दिनों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। ऐसे में सभी पार्टियां खुद को मजबूत करने में लगी हुई हैं। वही अगर बात करें भाजपा की तो भाजपा लगातार बैठक कर ये दावा कर रही है कि इस बार बिहार में...
मुजफ्फरपुर: लोकसभा चुनाव की अंतिम प्रक्रिया चल रही है। कुछ ही दिनों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। ऐसे में सभी पार्टियां खुद को मजबूत करने में लगी हुई हैं। वही अगर बात करें भाजपा की तो भाजपा लगातार बैठक कर ये दावा कर रही है कि इस बार बिहार में एनडीए 40 की 40 सीटों पर जीत हासिल करेगी।
वही, मुजफ्फरपुर पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिंह ने तेजस्वी यादव और इंडी गठबंधन पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश और बिहार की जनता संघर्ष और विकास करने वाली पार्टी के साथ है, न की लूट खसोट करनी वालों के साथ। देश और बिहार नरेंद्र मोदी के साथ हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में 40 की 40 सीटों पर एनडीए की जीत तय है। बिहार में इस बार विपक्ष का कोई नाम लेने वाला नहीं बचेगा।