Edited By Swati Sharma, Updated: 30 Jul, 2025 04:00 PM
#hatyaripatni #patikihatya #najayajrishta #avaidhsamabandh #samastipur
Samastipur News: आए दिन बेवफा पत्नी अपने पतियों को प्रेमी के साथ मिलकर शिकार बना रही हैं। इस बार समस्तीपुर में एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया है।...
Samastipur News: आए दिन बेवफा पत्नी अपने पतियों को प्रेमी के साथ मिलकर शिकार बना रही हैं। इस बार समस्तीपुर में एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया है। ये दिल दहला देने वाली घटना मुफ्फस्सिल थाने के लगुनियां रघुकंठ इलाके में घटी है। दरअसल अस्मिता झा के घर उसके बच्चों को पढ़ाने के लिए हरिओम कुमार आता था। देखते ही देखते अस्मिता, हरिओम के प्यार में पागल हो गई थी। पहले अस्मिता झा अपने प्रेमी हरिओम कुमार से छिप कर मिला करती थी, लेकिन अपनी पत्नी की हरकतों को देखकर पति सोनू कुमार को उस पर शक हो गया। इसके बाद सोनू ने अपनी पत्नी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया। आखिरकार पति सोनू ने अपने घर में ही पत्नी को प्रेमी ट्यूशन टीचर के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था। इसके बाद से पत्नी और हरिओम के रास्ते में पति रोड़ा बन गया था, इसलिए अस्मिता झा और उसके प्रेमी हरिओम ने मिलकर साजिश के तहत सोनू को रास्ते से हटा दिया।