Edited By Ramanjot, Updated: 21 Jul, 2025 12:25 PM

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नसरत चकला गांव वार्ड नंबर निवासी हरि मल्लिक के पुत्र विनोद मल्लिक (30) की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व श्रीनगर गांव निवासी छोटेलाल मल्लिक की पुत्री से हुई थी। रविवार को वह अपनी...
Madhepura News: बिहार में मधेपुरा जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां रविवार को एक युवक ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल, पति-पत्नी के बीच मामूली विवाद हुआ था, जिसके बाद युवक ने यह खौफनाक कदम उठाया।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के घैलाढ़ पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नसरत चकला गांव वार्ड नंबर निवासी हरि मल्लिक के पुत्र विनोद मल्लिक (30) की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व श्रीनगर गांव निवासी छोटेलाल मल्लिक की पुत्री से हुई थी। रविवार को वह अपनी पत्नी को विदा कर घर ले जाने के लिए अपने ससुराल आया था। इसी दौरान पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
विवाद के बाद विनोद मल्लिक घर से निकल गया। विनोद ने आम के बगीचे में पेड़ से लटककर गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।