Gaya News: 16 फरवरी को होगा बोधगया मैराथन का आयोजन, मंगोलियाई राजदूत होंगे विशेष अतिथि

Edited By Ramanjot, Updated: 14 Feb, 2025 04:07 PM

bodhgaya marathon will be organized on february 16

Gaya News: इस कार्यक्रम में राजदूत गैनबोल्ड की भागीदारी भारत-मंगोलिया संबंधों की 70वीं वर्षगांठ का भी प्रतीक है। उद्घाटन भाषण लेफ्टिनेंट जनरल सुकृति सिंह दहिया, कमांडेंट, ओटीए गया द्वारा दिया जाएगा इस आयोजन के लिए 19 देशों के 3500-4000 लोगों के...

Gaya News: अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ और बोधगया मैराथन समिति 16 फरवरी को बोधगया मैराथन के दूसरे संस्करण का आयोजन करेगा। मंगोलियाई राजदूत गणबोल्ड दंबजाव मैराथन में विशेष अतिथि होंगे, और 13वें कुंडेलिंग तत्सक रिनपोछे मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर की शोभा बढ़ाएंगे। 

इस कार्यक्रम में राजदूत गैनबोल्ड की भागीदारी भारत-मंगोलिया संबंधों की 70वीं वर्षगांठ का भी प्रतीक है। उद्घाटन भाषण लेफ्टिनेंट जनरल सुकृति सिंह दहिया, कमांडेंट, ओटीए गया द्वारा दिया जाएगा इस आयोजन के लिए 19 देशों के 3500-4000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। मैराथन में 300 से अधिक विदेशी प्रतिभागी और ओटीए बोधगया के लगभग 300 अधिकारी और कैडेट भी शामिल होंगे। इस आयोजन को आशीर्वाद देने के लिए 20 मठों के भिक्षु वहां मौजूद रहेंगे।

जनवरी 2024 में आयोजित मैराथन के पहले संस्करण में वरिष्ठ सरकारी और सेना अधिकारियों, पेशेवर धावक और आम लोगों सहित 2500 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। इस संबंध में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ 15 से 19 फरवरी तक कालचक्र मैदान, बोधगया में 'बुद्ध धम्म का शरीर और मन पर प्रभाव' विषय पर एक प्रदर्शनी का समन्वय भी करेगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!