Edited By Swati Sharma, Updated: 10 Aug, 2023 02:28 PM

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा टीचर भर्ती परीक्षा (BPSC Teacher Bharti) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
पटनाः बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा टीचर भर्ती परीक्षा (BPSC Teacher Bharti) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

20 अगस्त तक ही एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं अभ्यर्थी
आयोग द्वारा 1.70 लाख शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया आज यानी 10 अगस्त 2023 से प्रारंभ की जाएगी। अभ्यर्थी 10 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिस के मुताबिक, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले उम्मीदवारों को इन बातों का ध्यान रखना होगा। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से पहले पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अपने डैशबोर्ड में लॉगिन करने के बाद अपलोड करना होगा और उसके बाद ही प्रवेश पत्र को डाउनलोड करना होगा। बता दें कि परीक्षा में जाने के लिए अभ्यर्थियों को कुछ नियमों का पालन करना होगा, जैसे कि अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से 1 घंटा पहले परीक्षा केन्द्र में पहुंचना होगा। परीक्षा अवधि की समाप्ति के बाद यूज्ड ओएमआर शीट को सील बंद कराने के बाद ही परीक्षा कक्ष छोड़ेगें।

जानें कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
अभ्यर्थी सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर Bihar BPSC Teacher Admit Card 2023 लिंक पर क्लिक करें। अपना लॉगिन विवरण डालें और सबमिट कर दें और फिर आपको अपना एडमिट कार्ड दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर लें।