भाई ने उजाड़ी बहन की मांग! जीजा को चाकू से गोद उतारा मौत के घाट, सनसनीखेज वारदात से दहला इलाका

Edited By Harman, Updated: 28 Apr, 2025 02:49 PM

brother in law stabbed his brother in law to death in madhubani

बिहार के मधुबनी से एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने एक शख्स की हत्या कर उसका शव जंगल में फेंक दिया। वहीं इस घटना ने इलाके में भय और दहशत का माहौल व्याप्त कर दिया है। परिजनों ने हत्या का आरोप मृतक के साले पर लगाया।...

Madhubani Crime News: बिहार के मधुबनी से एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने एक शख्स की हत्या कर उसका शव जंगल में फेंक दिया। वहीं इस घटना ने इलाके में भय और दहशत का माहौल व्याप्त कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव की है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय मुधो यादव के रूप में हुई है। परिजनों ने हत्या का आरोप मृतक के साले पर लगाया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गांव का एक शख्स मुधो यादव को घर से बुलाकर कहीं ले गया। जिसके बाद मुधो यादव घर नहीं लौटा। वहीं परिजनों को रविवार सुबह किसी ने मुधो यादव का शव मिलने की बात कही। जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। शव को देखकर ऐसा प्रतीत होता था कि किसी ने चाकूओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। शरीर पर गहरे घावों के निशान थे। बताया जा रहा है कि इस घटना से मृतक की पत्नी और उसके चार बच्चे गहरे सदमे में है।

वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने विशनपुर धोबीघाट के पास से शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही एक बाइक भी बरामद की। पुलिस मृतक शख्स के साले को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!