Begusarai: शिलान्यास के 16 साल बाद अनुमंडलीय अस्पताल बनकर हुआ तैयार, CM नीतीश कल करेंगे उद्घाटन

Edited By Ramanjot, Updated: 17 Jan, 2025 05:22 PM

cm nitish will inaugurate the sub divisional hospital in begusarai tomorrow

Begusarai: दरअसल, 2007 में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री चंद्र मोहन राय ने मंझौल में 75 बेड के अनुमंडलीय अस्पताल बनाने की घोषणा की थी जिसके बाद जनवरी 2009 में करीब 5 करोड़ की लागत से अस्पताल का शिलान्यास किया गया और तीव्र गति से भवन निर्माण का कार्य...

Begusarai: बिहार के बेगूसराय में 2009 से बन रहा अनुमंडलीय अस्पताल 2025 में बनकर पूरा हो गया,  जिसका उद्घाटन 18 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान करेंगे। 5 करोड़ से बनने वाला अस्पताल करीब 11 करोड़ में 17 वर्षों में बनकर तैयार हो गया जिससे स्थानीय लोगों में खुशी है। 

दरअसल, 2007 में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री चंद्र मोहन राय ने मंझौल में 75 बेड के अनुमंडलीय अस्पताल बनाने की घोषणा की थी जिसके बाद जनवरी 2009 में करीब 5 करोड़ की लागत से अस्पताल का शिलान्यास किया गया और तीव्र गति से भवन निर्माण का कार्य शुरू किया गया। करीब 2 साल में भवन का कंस्ट्रक्शन बनकर तैयार हो गया लेकिन फिर वह ठंडे बस्ते में चला गया। फिर 2012-13 में कुछ बजट बढ़ाई गई जिसके बाद फिर काम शुरू हुआ लेकिन 2014 में फिर काम अधर में लटक गया करीब 10 वर्षों तक भवन बनकर तैयार रहा और जर्जर होता चला गया। 

18 जनवरी को सीएम नीतीश करेंगे उद्घाटन
स्थानीय लोगों की मानें तो यह भवन अय्याशी का अड्डा और कचरा भवन बनकर रह गया था। बाद में 2021 में विधानसभा और विधान परिषद में विधायक और विधान पार्षदों ने अस्पताल के उद्घाटन को लेकर सवाल उठाया। इसके बाद फिर 2023 के दिसंबर में इसे फिर से बजत बढ़ा कर बनाने की स्वीकृति मिली और 2024 की शुरुआती दौड़ में इसका निर्माण कार्य फिर करीब 5 करोड़ की लागत से शुरू किया गया, जो अब बनकर लगभग तैयार हो गया है और 18 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार 17 वर्षों से बन रहे अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। स्थानीय लोगों में नाराजगी के साथ-साथ खुशी है इतने लंबे इंतजार के बाद अस्पताल बनकर तैयार हुआ और अब इसका उद्घाटन किया जाएगा। 

स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि अब नीतीश कुमार के उद्घाटन के बाद स्थानीय लोगों के साथ-साथ आसपास के कई प्रखंड वासियों को इस उच्च स्तरीय अस्पताल का लाभ मिलेगा। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!