Edited By Ramanjot, Updated: 26 Dec, 2024 10:27 AM
पप्पू यादव ने धरना स्थल पर लाठीचार्ज से घायल छात्रों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार निरंकुश हो चुकी हैं। छात्रों पर लाठीचार्ज की घटना निंदनीय हैं। निहत्थे छात्रों पर लाठी चलाने की घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम...
पटना: बिहार में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने आरोप लगाया है कि प्रदेश की सरकार निरंकुश हो गई है। यादव बुधवार की देर रात गर्दनीबाग धरना स्थल पहुंचे और उन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षार्थियों से बातचीत की।
पप्पू यादव ने धरना स्थल पर लाठीचार्ज से घायल छात्रों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार निरंकुश हो चुकी हैं। छात्रों पर लाठीचार्ज की घटना निंदनीय हैं। निहत्थे छात्रों पर लाठी चलाने की घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम होगा।
सांसद ने कहा कि सरकार चाहे जितना भी जुल्म छात्रों पर कर ले उसे बीपीएससी की फिर से परीक्षा लेनी होगी। मैं छात्रों के साथ हर कदम पर खड़ा हूं। छात्रों की लड़ाई मैं सड़क से लेकर सदन तक लड़ूंगा। उन्होंने छात्रों से आह्वान करते हुए कहा की आप अपनी आंदोलन की ताकत को बढ़ाइए। हमारा पूरा सपोर्ट इस आंदोलन को रहेगा।