बिहार BJP अध्यक्ष के लिए 18 जनवरी को नामांकन करेंगे दिलीप जायसवाल, बापू सभागार में राज्य परिषद की बैठक में होगा चुनाव

Edited By Harman, Updated: 06 Jan, 2025 03:04 PM

dilip jaiswal will file nomination for bihar bjp president on january 18

बिहार भाजपा के संगठन चुनाव की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में भाजपा के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल 18 जनवरी को बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन करेंगे। वहीं 19 जनवरी को बापू सभागार में पार्टी के राज्य परिषद की बैठक में...

पटना: बिहार भाजपा के संगठन चुनाव की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इसी क्रम में भाजपा के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल 18 जनवरी को बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन करेंगे। वहीं 19 जनवरी को बापू सभागार में पार्टी के राज्य परिषद की बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा।

गौरतलब है कि 19 जनवरी को बापू सभागार में पार्टी के प्रदेश परिषद की बैठक होगी, जिसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। वहीं राज्य परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए बिहार संगठन के चुनाव प्रभारी बनाए गए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर 18 जनवरी की शाम में ही बिहार आ जाएंगे। डॉ.जायसवाल ने कहा कि बूथ, मंडल, प्रखंड से लेकर जिलाध्यक्ष के पद पर नेताओं के निर्वाचन की प्रक्रिया चल रही है। अनुसूचित जाति से 103 मंडल अध्यक्ष बनाए गए हैं, जबकि पहली बार 49 महिलाओं को प्रखंड और मंडल अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है।

बता दें कि वहीं भाजपा की निचली इकाइयों का चुनाव संपन्न होने वाला ही है। सात जनवरी तक 39 जिलाध्यक्षों का निर्वाचन हो जाएगा। पार्टी की 77 हजार 392 बूथ में से लगभग 55 हजार बूथों के अध्यक्ष निर्वाचित हो चुके हैं। वहीं 1422 मंडल में से 1340 मंडल अध्यक्ष घोषित कर दिए गए हैं। जिलाध्यक्षों की औपचारिक घोषणा समारोह आयोजित कर की जाएगी। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!