डॉ. तनवीर हसन बने RJD के राज्य चुनाव पदाधिकारी, 6 मार्च को होगी जिलाध्यक्षों और जिला प्रभारियों की संयुक्त बैठक

Edited By Ramanjot, Updated: 20 Feb, 2025 06:14 PM

dr tanveer hasan became the state election officer of rjd

राजद के सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन ने गुरुवार को बताया कि अन्य राज्यों के लिए राज्य निर्वाचन पदाधिकारीयों के चयन की प्रक्रिया चल रही है, जल्द ही बिहार के सहायक राज्य निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य राज्यों के लिए राज्य निर्वाचन...

Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचन्द्र पूर्वे ने पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधान पार्षद डॉ. तनवीर हसन को सांगठनिक सत्र 2025-2028 के लिए बिहार का राज्य निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया है।

राजद के सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन ने गुरुवार को बताया कि अन्य राज्यों के लिए राज्य निर्वाचन पदाधिकारीयों के चयन की प्रक्रिया चल रही है, जल्द ही बिहार के सहायक राज्य निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य राज्यों के लिए राज्य निर्वाचन पदाधिकारीयों एवं सहायक राज्य निर्वाचन पदाधिकारीयों की घोषणा कर दी जाएगी।

गगन ने बताया कि मनोनीत राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ तनवीर हसन को जिला चुनाव पदाधिकारी एवं सहायक जिला चुनाव पदाधिकारी को नियुक्त कर राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार प्राथमिक ईकाई ( बूथ स्तरीय कमेटी) से लेकर राज्य ईकाई का चुनाव पार्टी संविधान के प्रावधानों के अनुसार सम्पन्न कराने का निर्देश दिया गया है।

गगन ने कहा कि राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचन्द्र पूर्वे के निर्देश पर आगामी छह मार्च को बिहार के सभी जिलाध्यक्षों और जिला प्रभारियों की संयुक्त बैठक प्रदेश कार्यालय पटना में बुलाई गई है, जिसमें पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!