Edited By Ramanjot, Updated: 07 Aug, 2025 09:45 PM

पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र में एक महिला को निजी फोटो और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। मामला 06 अगस्त 2025 को सामने आया, जब पीड़िता ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
पटना:पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र में एक महिला को निजी फोटो और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। मामला 06 अगस्त 2025 को सामने आया, जब पीड़िता ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत में महिला ने बताया कि तीन युवक उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो का दुरुपयोग कर उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और त्वरित छापेमारी कर तीनों आरोपियों को धर दबोचा।
गिरफ्तार युवकों के पास से एक लैपटॉप और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनमें ब्लैकमेलिंग से संबंधित सामग्री की जांच की जा रही है। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि कहीं यह कोई बड़ा साइबर रैकेट तो नहीं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बरामद उपकरणों की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी ताकि पीड़िता के साथ हुई साइबर क्राइम की पुष्टि की जा सके और दोषियों को सख्त सजा दिलाई जा सके।
पुलिस का कहना है कि महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराध के मामलों में 'जीरो टॉलरेंस पॉलिसी' के तहत तत्काल कार्रवाई की जा रही है। यह मामला साइबर अपराध के बढ़ते खतरे और महिलाओं की डिजिटल सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता पैदा करता है।