पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के विस्तारीकरण से लाखों किसान लाभान्वित होंगे : विजय कुमार चौधरी

Edited By Ramanjot, Updated: 01 Feb, 2025 08:06 PM

farmers will benefit from the expansion of kosi canal project vijay kumar

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को पेश हुए केंद्रीय बजट में मिथिला की पश्चिमी कोसी नहर के विस्तारीकरण, पुनर्स्थापन एवं आधुनिकीकरण की जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार की परियोजना के लिए वित्तीय सहायता

पटना: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को पेश हुए केंद्रीय बजट में मिथिला की पश्चिमी कोसी नहर के विस्तारीकरण, पुनर्स्थापन एवं आधुनिकीकरण की जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार की परियोजना के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की। जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी और विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने इस घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि इस महत्वाकांक्षी सिंचाई परियोजना से मधुबनी जिले के 20 और दरभंगा जिले के 16 प्रखंडों के किसान लाभान्वित होंगे।

जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि पश्चिमी कोसी नहर परियोजना मिथिला की एक प्रमुख सिंचाई परियोजना है। पश्चिमी कोसी मुख्य नहर नेपाल के भीमनगर में कोसी बराज के दाएं हेड रेगुलेटर से निकलती है। जल संसाधन विभाग की योजना में पश्चिमी कोसी नहर के विस्तारीकरण, पुनर्स्थापन एवं आधुनिकीकरण (ईआरएम) कार्य का प्रस्ताव है। इसके अंतर्गत मुख्य नहर और शाखा नहरों के साथ-साथ आवश्यकतानुसार वितरण प्रणालियों में भी कंक्रीट लाइनिंग कार्य के साथ-साथ मुख्य नहर एवं शाखा नहर के सेवापथ के पक्कीकरण का प्रावधान है। इसके अलावा आवश्यकतानुसार निर्मित संरचनाओं की मरम्मत एवं पुनर्स्थापन का भी प्रावधान है। नहरों के विस्तारीकरण से मधुबनी और दरभंगा जिलों में सिंचन क्षमता में वृद्धि होगी। नहरों के विस्तारीकरण के बाद इस योजना के अंतर्गत कुल सिंचन क्षमता 3,97,877 हेक्टेयर हो जाएगी। वर्तमान में सिंचन क्षमता 2,70,474 हेक्टेयर है, जिसमें 1,27,403 हेक्टेयर की वृद्धि होगी।

उन्होंने बताया कि इस महत्वाकांक्षी सिंचाई योजना से मधुबनी जिले के अन्धराठाढी, बाबूबरही, बासोपट्टी, बेनीपट्टी, बिस्फी, घोघरडीहा, हरलाखी, झंझारपुर, कलुआही, खजौली, लदनिया, लखनौर, लौकहा, लौकही, मधेपुर, रहिका, मधवापुर, पंडौल, फुलपरास एवं राजनगर (कुल 20) प्रखंडों तथा दरभंगा जिला अन्तर्गत अलीनगर, बहादुरपुर, बहेड़ी, बेनीपुर, बिरौल, घनश्यामपुर, दरभंगा सदर, गौराबौराम, हनुमान नगर, हायाघाट, केवटी, किरतपुर, मनीगाछी, कुशेश्वरस्थान, कुशेस्वर स्थान पूर्वी एवं तारडीह (कुल 16) प्रखंडों के लाखों किसान लाभान्वित होंगे। योजना से संबंधित प्रस्ताव केंद्रीय जल आयोग नई दिल्ली में समर्पित है, जिस पर आवश्यक कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!