स्वास्थ्य संस्थानों में 21 से 25 अप्रैल तक मनाया जाएगा ‘अग्नि सुरक्षा सप्ताह': मंत्री मंगल पांडेय

Edited By Ramanjot, Updated: 15 Apr, 2025 03:22 PM

fire safety week  will be celebrated in health institutions from 21 to 25 april

साथ ही राज्य के स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा फायर सेफ्टी ऑडिट नियमित रूप से कराने पर जोर भी दिया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य संस्थानों में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। अग्नि से सुरक्षा ‘जलवायु परिवर्तन, मानव स्वास्थ्य और आपदा के लिए...

पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal pandey) ने बताया कि स्वास्थ्य संस्थानों में 21 से 25 अप्रैल तक ‘अग्नि सुरक्षा सप्ताह' मनाया जाएगा। पांडेय ने मंगलवार को कहा कि गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाओं में वृद्धि देखी जाती है। इस लिहाज से स्वास्थ्य संस्थानों में रोगी,कर्मचारी एवं रोगियों के परिजनों की किसी भी दुर्घटना से बचाव करना जरुरी है। इसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य संस्थानों को अग्निरोधी बनाने के लिए 21 अप्रैल से 25 अप्रैल तक सरकारी अस्पतालों में ‘अग्नि सुरक्षा सप्ताह' मनाया जाएगा। 

साथ ही राज्य के स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा फायर सेफ्टी ऑडिट नियमित रूप से कराने पर जोर भी दिया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य संस्थानों में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। अग्नि से सुरक्षा ‘जलवायु परिवर्तन, मानव स्वास्थ्य और आपदा के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम'का अभिन्न अंग है। मंत्री ने कहा कि अग्नि सुरक्षा सप्ताह के दौरान अस्पताल कर्मियों को अगलगी की आपात स्थिति से निपटने के गुर सिखाए जाएंगे। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों एवं पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। साथ ही उन्हें आग लगने पर ‘क्या करें' और ‘क्या न करें' के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिला अंतर्गत फायर सेफ्टी विभाग के सहयोग से फायर सेफ्टी मॉकड्रिल भी कराया जाएगा। मॉक ड्रिल के दौरान आग लगने से आपात स्थिति पैदा होने के दौरान इससे बचाव के तरीकों पर विशेष जोर दिया जाएगा। 

मॉक ड्रिल के दौरान विपरीत परिस्थिति में चलने फिरने में असमर्थ एवं चलने फिरने वाले रोगियों को अस्पताल से खाली कराकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा आईसीयू,ओटी, स्पेशल वार्ड, इन्फैन्ट वार्ड के लिए फायर सेफ्टी से संबंधित योजना का निष्पादन किया जाएगा। पांडेय ने कहा कि अग्नि सुरक्षा सप्ताह के दौरान केंद्र द्वारा आनलाइन जागरूकता वेबिनार भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें मेडिकल छात्र एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी। अग्नि सुरक्षा सप्ताह से अस्पतालों के साथ मरीजों की जीवन रक्षा की प्राथमिकता को बढ़ावा मिलेगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!