Edited By Harman, Updated: 14 Nov, 2024 04:35 PM
बिहार की पूर्णिया पुलिस ने नवजात बच्चों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह में शामिल एक महिला समेत तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही एक नवजात बच्चे को भी बरामद किया है।
पूर्णिया: बिहार की पूर्णिया पुलिस ने नवजात बच्चों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह में शामिल एक महिला समेत तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही एक नवजात बच्चे को भी बरामद किया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को बीते एक महीने से सूचना मिल रही थी कि शहर में नवजात बच्चा तस्कर गिरोह के सदस्य गैरकानूनी ढंग से बच्चों की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं। उक्त सूचना के आलोक में वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने गिरोह को धर दबोचने के लिए एक जाल बुना। गठित टीम ने एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर तस्करों से संपर्क साधा और तस्करों से बच्चे को एक लाख रुपये में खरीदने की बात कही। पुलिस टीम का एक सदस्य सादे पहरावे में एक लाख रुपये लेकर धर्म कांटा के पास पहुंचा और इस तरह मौके पर तस्करी में शामिल आरोपियों को खदेड़ कर पकड़ा। साथ ही एक लाख रुपये में बेच रहे 10 से 12 दिन के एक नवजात शिशु को भी बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में संगीता रानी, अंकित राज और अविनाश कुमार शामिल हैं। गिरफ्तार तस्करों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि बरामद नवजात बच्चा पूर्णिया जिला का ही है। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है।