Edited By Swati Sharma, Updated: 19 Nov, 2024 02:43 PM
बिहार में सारण जिले की जलालपुर थाना की पुलिस ने ऑटो रिक्शा में सवारी से चोरी करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने सोमवार को बताया कि थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक ऑटोरिक्शा में सवार महिला के...
छपरा: बिहार में सारण जिले की जलालपुर थाना की पुलिस ने ऑटो रिक्शा में सवारी से चोरी करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने सोमवार को बताया कि थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक ऑटोरिक्शा में सवार महिला के बैग से तीन लोगों ने चोरी करने के बाद उसे उतार कर ऑटोरिक्शा लेकर भाग निकले हैं। इस सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने जलालपुर थाना मोड़ पर वाहन जांच शुरू कर दिया। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक ऑटो रिक्शा की जांच में पुलिस ने चोरी किया गया तीन मोबाइल फोन, एक चाकू, चांदी का पायल, बिछिया बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस सिलसिले में सीवान जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के ऋषि कुमार, रोहित साह और एम.एच. नगर थाना क्षेत्र के मलाईडीह गांव हसनपुरा निवासी चंदन बांसफोर को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2)/317(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।