Edited By Swati Sharma, Updated: 11 Jan, 2024 06:41 PM
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) अपने मंत्री के माध्यम से प्रधानमंत्री को गाली दिलवाने का काम कर रहे हैं। लालू प्रसाद यादव से जनता...
पटना: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) अपने मंत्री के माध्यम से प्रधानमंत्री को गाली दिलवाने का काम कर रहे हैं। लालू प्रसाद यादव से जनता इसका पूरा हिसाब आने वाला चुनाव में लेगी।
"नरेंद्र मोदी गरीबों के मसीहा"
गिरिराज सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी गरीबों के मसीहा हैं, इसलिए उन्हें लालू यादव गाली दिलवा रहे है। उन्होंने कहा कि राम सनातन के प्रतीक है और जो उनके खिलाफ बोलेगा हिंदू समाज आने वाले समय में उन्हें जरूर जवाब देगा। वहीं, पटना के फुलवारी शरीफ में कुछ दरिंदों ने 2 नाबालिग बच्चियों के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में पुलिस हो या आम लोग कोई सुरक्षित नहीं हैं। फुलवारी में बच्चियों के साथ बलात्कार हो रहा है और अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। घटना करने वाले मुस्लिम समाज के लोग हैं, इसलिए बाहर घूम रहे हैं। सैया कोतवाल तो डर काहे को..।
"बीजेपी में नीतीश कुमार के लिए दरवाजे खिड़की सब बंद"
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर गिरिराज सिंह ने कहा कि जनता ने पहले भी उनके यात्रा के बाद चुनाव परिणाम दिखा दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत यात्रा की जगह ज्ञान यात्रा करें। बिहार आ रहे हैं तो बिहार से ज्ञान जरूर ले लें। एनडीए में फिर से नीतीश कुमार के आने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लालू यादव से बारगेनिंग करते रहते हैं। मगर बीजेपी में नीतीश कुमार के लिए दरवाजे खिड़की सब बंद हो चुके हैं।