Edited By Ramanjot, Updated: 12 Aug, 2024 03:31 PM
#savegirls #teacherbanadanav #justice4girl #bhojpur
भोजपुर जिले के बड़हरा इलाके के एक गांव में स्कूल के प्रधानाध्यापक अमरूल हक उर्फ हाना मियां ने सारी मर्यादा को तार तार कर दिया है। हाना मियां ने एक सात साल की मासूम बच्ची के साथ गंदा...
भोजपुर: भोजपुर जिले के बड़हरा इलाके के एक गांव में स्कूल के प्रधानाध्यापक अमरूल हक उर्फ हाना मियां ने सारी मर्यादा को तार तार कर दिया है। हाना मियां ने एक सात साल की मासूम बच्ची के साथ गंदा काम किया है। पीड़ित बच्ची की मां ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि हाना मियां घर पर ही बुलाकर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है। हाना मियां ने सात साल की बच्ची को भी पढ़ाने के बहाने बुलाया और उसके साथ गलत काम किया। गलत काम करने के बाद बच्ची को घर भेज दिया। इसके बाद अगले दिन बच्ची हाना मियां के पास ट्यूशन के लिए जाने से इनकार कर दिया....