Edited By Ramanjot, Updated: 09 Jul, 2025 09:46 PM

पटना के बख्तियारपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने प्रेम संबंध के चलते अपने दिव्यांग पति की हत्या करवा दी।
बख्तियारपुर:पटना के बख्तियारपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने प्रेम संबंध के चलते अपने दिव्यांग पति की हत्या करवा दी। आरोपी महिला शालू अपने चचेरे देवर के साथ रिश्ते में थी और दोनों शादी करना चाहते थे। पति उनके रास्ते की रुकावट बन रहा था, इसलिए उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली गई।
जानकारी के मुताबिक, धीरज नाम का युवक जो शालू का पति था, शारीरिक रूप से अक्षम था। हाल ही में उसने करीब 9 लाख रुपये में एक जमीन बेची थी। पुलिस के अनुसार, इसी रकम और प्रेम संबंध के कारण उसकी हत्या कर दी गई। पूछताछ में शालू ने बताया कि वह अपने चचेरे देवर के बिना नहीं रह सकती और उसी से शादी करना चाहती है।
हत्या की थी पूरी साजिश, पुल पर बुलाकर मारी गई गोली
पुलिस के अनुसार, शालू और उसका देवर मिलकर धीरज को एक पुल पर ले गए जहां एक शूटर पहले से तैनात था। गोली मारने के बाद शव को नदी में फेंक दिया गया। खास बात यह रही कि पति की गुमशुदगी पर भी शालू के चेहरे पर कोई शिकन नहीं दिखी, जिससे पुलिस को शक हुआ।
आरोपी पत्नी को किया गया गिरफ्तार
गहन पूछताछ के बाद शालू ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने में कुल पांच लोग शामिल थे। फिलहाल शालू को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।