Edited By Ramanjot, Updated: 14 Jul, 2025 10:33 AM

जानकारी के अनुसार, यह घटना पटना जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र से मात्र 300 मीटर की दूरी पर हुई। मृतक की पहचान मोहमदपुर गांव निवासी और अधिवक्ता जितेन्द्र कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जितेन्द्र कुमार रविवार को घर से चाय पीने निकले थे।...
Patna Murder: बिहार में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आ रही है। ऐसे में पटना से मर्डर का एक और मामला सामना आया है, जहां एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
घर से चाय पीने निकले थे जितेन्द्र कुमार
जानकारी के अनुसार, यह घटना पटना जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र से मात्र 300 मीटर की दूरी पर हुई। मृतक की पहचान मोहमदपुर गांव निवासी और अधिवक्ता जितेन्द्र कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जितेन्द्र कुमार रविवार को घर से चाय पीने निकले थे। इसी दौरान महेन्द्रू-अशोकराज पथ पर अपराधियों ने गोली मारकर उन्हें घायल कर दिया। घायल अधिवता को पटना चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि जितेन्द्र कुमार पटना व्यवहार न्यायालय में वकालत करते थे। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।