Edited By Swati Sharma, Updated: 11 Jul, 2025 02:26 PM

Siwan Crime News: बिहार के सीवान जिले से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर आम चुनने गई किशोरी के साथ दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। वहीं, इस वारदात के बाद पीड़िता ने लोकलाज के कारण खुद की जीवन लीला समाप्त कर ली। लड़की का शव घर में...
Siwan Crime News: बिहार के सीवान जिले से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर आम चुनने गई किशोरी के साथ दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। वहीं, इस वारदात के बाद पीड़िता ने लोकलाज के कारण खुद की जीवन लीला समाप्त कर ली। लड़की का शव घर में फंदे से लटका हुआ मिला है। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। परिजनों के अनुसार, बुधवार को 16 वर्षीय नाबालिग लड़की आम चुनने के लिए गांव के एक बगीचे में गई हुई थी, तभी कुछ युवक किशोरी को जबरन उठाकर सुनसान जगह पर ले गए और फिर उसके साथ बारी-बारी दुष्कर्म किया और फरार हो गए। बच्ची किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। परिजनों ने दोषियों को ढूंढने की वजह नाबालिग को डांट-फटकार लगा दी। घटना के 24 घंटे के अंदर पीड़िता ने अपमान और लोकलाज के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आत्महत्या के पीछे सामूहिक दुष्कर्म का शर्म बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।