Edited By Swati Sharma, Updated: 11 Jan, 2025 02:47 PM
बिहार में औरंगाबाद जिले के जम्होर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। औरंगाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली थी कि रघुनाथपुर गांव निवासी रमेश मौर्या ने...
औरंगाबाद: बिहार में औरंगाबाद जिले के जम्होर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।
औरंगाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली थी कि रघुनाथपुर गांव निवासी रमेश मौर्या ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी है और वह उसके शव को जला रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी रमेश मौर्या को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार किया है। रमेश मानसिक रूप से विक्षिप्त है। घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली गयी है।
पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।