Edited By Harman, Updated: 08 Jan, 2025 12:47 PM
बिहार के मुंगेर से चौंकाने वाली एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है, जहां एक बेरहम शख्स ने सिगरेट लाने से मना करने पर एक आठ वर्षीय बच्चे के सिर पर गोली मार दी। वहीं इस रूह कंपा देने वाली घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी।
मुंगेर: बिहार के मुंगेर से चौंकाने वाली एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है, जहां एक बेरहम शख्स ने सिगरेट लाने से मना करने पर एक आठ वर्षीय बच्चे के सिर पर गोली मार दी। वहीं इस रूह कंपा देने वाली घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार शाम जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव की है। घायल बच्चे की पहचान 8 वर्षीय अंशु के रूप में हुई है। वहीं अपराधी की पहचान पड़ोस में रहने वाले सूरज साव का बेटा नीतीश कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, अंशु अपने घर के बाहर अलाव ताप रहा था। इसी दौरान आरोपी ने बच्चे को पास की दुकान से सिगरेट लाने के लिए कहा। इस पर बच्चे ने सिगरेट लाने से इनकार कर दिया। इस बात से गुस्सा होकर उस शख्स ने बच्चे के सिर में गोली मार दी और फरार हो गया।
वहीं आनन फानन में गंभीर हालत में बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार नीतीश का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।