Edited By Ramanjot, Updated: 25 Jan, 2025 06:26 PM
#Begusarai #Birthasphyxia #Pediatrician #Bihar #Babyfirstcry
क्या जन्म के बाद बच्चे का रोना जरूरी होता है। इस सवाल का जवाब लगभग हर माता-पिता को पता होना चाहिए। इस बारे में जानकारी देते हुए सिटी चिल्ड्रन हॉस्पिटल के डॉक्टर अरविंद कुमार ने कहा कि...
बेगूसराय: क्या जन्म के बाद बच्चे का रोना जरूरी होता है। इस सवाल का जवाब लगभग हर माता-पिता को पता होना चाहिए। इस बारे में जानकारी देते हुए सिटी चिल्ड्रन हॉस्पिटल के डॉक्टर अरविंद कुमार ने कहा कि जन्म के समय बच्चे का रोना उसके जिंदा होने का संकेत है। कई बार बच्चे का न रोना बच्चे की मौत का कारण भी बन जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि फेफड़ों को स्टार्ट करने के लिए रोना जरुरी होता है...