JDU अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की हुई महत्वपूर्ण बैठक, 26 नवंबर को होने वाली भीम संसद पर की गई चर्चा

Edited By Ramanjot, Updated: 21 Oct, 2024 10:50 AM

important meeting of jdu scheduled caste cell held

बैठक में चर्चा के दौरान यह संकल्प लिया गया कि आरक्षण और संविधान विरोधी ताकतों के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए बिहार पूरी तरह से तैयार है। सभी कार्यकर्ता और नेतागण जोश से भरे हुए हैं। आगामी 26 नवंबर को बिहार पुन: इतिहास लिखने और देश को एक सशक्त संदेश...

पटना: बिहार जनता दल यूनाइटेड (JDU) अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की ओर से आज एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। जदयू के वरिष्ठ नेता एवं ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Chowdhary) के यहां के सरकारी आवास पर रविवार को बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आगामी संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवंबर को पटना के बापू सभागार में होने वाली ‘‘भीम संसद'' को लेकर विशेष विचार-विमर्श किया गया।

PunjabKesari

बैठक में चर्चा के दौरान यह संकल्प लिया गया कि आरक्षण और संविधान विरोधी ताकतों के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए बिहार पूरी तरह से तैयार है। सभी कार्यकर्ता और नेतागण जोश से भरे हुए हैं। आगामी 26 नवंबर को बिहार पुन: इतिहास लिखने और देश को एक सशक्त संदेश देने के लिए तत्पर है। इस अवसर पर उपस्थित सभी वरिष्ठ नेताओं ने भीम संसद कार्यक्रम के एक वर्ष पूरा होने पर पुन: इस वर्ष पूरे उत्साह के साथ संविधान दिवस पर 26 नवंबर को बापू सभागार में भव्य कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारियों पर चर्चा की। यह कार्यक्रम पिछले 18-19 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में दलितों, महादलितों, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए किए गए कार्यों की उपलब्धियों का उत्सव होगा।

PunjabKesari

बैठक में यह भी तय किया गया कि पिछले वर्षों में दलित और पिछड़े समाज के सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए किए गए कार्यों की सराहना करते हुए इस कार्यक्रम के माध्यम से एक मजबूत संदेश दिया जाएगा। बैठक में पूर्व विधायक अरुण मांझी, जदयू अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्यागी, बिहार महादलित आयोग के पूर्व सदस्य राम नरेश राम, पटना महानगर अध्यक्ष रवि कुमार, शिक्षा सेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार समेत वरिष्ठ नेता मौजूद थे। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!