Edited By Swati Sharma, Updated: 14 Nov, 2024 11:59 AM
कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट और बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य प्रेमचंद्र मिश्रा ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की राजनीति के कारण ही दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के...
पटना: कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट और बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य प्रेमचंद्र मिश्रा ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की राजनीति के कारण ही दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के शिलान्यास में आठ वर्ष का विलंब हुआ।
मिश्रा ने एम्स निर्माण कार्य की मांग की
मिश्रा ने दरभंगा एम्स के आठ वर्षों के बाद हुए शिलान्यास पर बुधवार को हर्ष प्रकट करते हुए उम्मीद जताई कि केंद्रीय एजेंसियां निर्माण कार्य में कोई कोताही नहीं बरतेगी और जो छह महीने का समय निर्धारित किया गया है उसी अवधि में दरभंगा में एम्स बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने शिलान्यास होने पर समस्त मिथिलावासी और समस्त बिहार वासियों को बधाई देते हुए एम्स निर्माण कार्य की मांग और इसके लिए आवाज बुलंद करने वाले सभी लोगों, संगठनों को शुभकामनाएं दी और आभार प्रकट किया।
'भाजपा-जदयू नेताओं की आपसी खींचतान की वजह से..'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा-जदयू नेताओं की आपसी खींचतान और वाहवाही लेने की होड़ की वजह से एम्स के शिलान्यास में अत्यधिक विलंब हुआ। जिस भूखंड पर शिलान्यास हुआ उसको लेकर कई सवाल उठे थे। केंद्र ने भी अनुपयुक्त माना और नए भूखंड की जरूरत बताई थी। उन्होंने सवाल पूछा कि आखिर फिर उसी भूखंड को किन कारणों से उपयुक्त माना गया। उन्होंने कहा कि दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए कांग्रेस सहित प्राय: सभी दलों एवं कई संगठनों ने एक स्वर से आवाज उठाई थी।
मिश्रा ने पूछा कि क्या यह सच नहीं की दरभंगा के साथ ही गुजरात के राजकोट और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एम्स निर्माण की घोषणा की गई थी और दरभंगा में उक्त घोषणा के आठ वर्षों के बाद शिलान्यास किया गया जबकि बाकी दोनों जगह एम्स निर्माण कार्य कब का पूरा हो चुका और ओपीडी कार्यरत है। क्या यह विलंब दरभंगा और मिथिला के प्रति उपेक्षा के भाव को नहीं दर्शाता है।