Edited By Harman, Updated: 15 Nov, 2024 12:44 PM
बिहार में बेखौफ अपराधियों का आतंक जारी है। अपराधियों के हौंसले काफी बढ़े हुए नजर आ रहे हैं। बदमाश बेधड़क होकर लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हैं। इसी क्रम में ताजा मामला नालंदा से आया है जहां गुरुवार शाम जदयू नेता सह मुखिया की गोली मारकर हत्या कर...
नालंदा: बिहार में बेखौफ अपराधियों का आतंक जारी है। अपराधियों के हौंसले काफी बढ़े हुए नजर आ रहे हैं। बदमाश बेधड़क होकर लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हैं। इसी क्रम में ताजा मामला नालंदा से आया है जहां गुरुवार शाम जदयू नेता सह मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बेन प्रखंड में हुई। मृतक की पहचान आट पंचायत के मुखिया और जदयू के वरिष्ठ कार्यकर्ता 65 वर्षीय कारू तांती के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कारू तांती अपने घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे, तभी उन्हें एक लड़का बुलाकर खेतों की तरफ ले गया, जहां पहले से तीन अज्ञात बाइक सवार मौजूद थे और उन्होंने कारू तांती पर अंधाधुंध फायरिंग की। गोली कारू तांती के पीठ में लगी। वहीं वारदात को अंजाम दे अपराधी मौके से फरार हो गए। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।