Edited By Ramanjot, Updated: 23 Nov, 2024 04:41 PM
राजीव रंजन ने कहा कि बिहार की जनता बधाई की पात्र है क्योंकि विपक्ष के नकारात्मक एजेंडे को उसने नकार कर नीतीश कुमार के शानदार 19 वर्षों के कार्यकाल की बेशुमार उपलब्धियों के आधार पर इस चुनाव में मतदान किया है। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि...
पटना: जनता दल यूनाईटेड (JDU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद (Rajiv Ranjan Prasad) ने आज कहा कि करिश्माई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने चारों सीटों पर शानदार जीत हासिल कर यह स्पष्ट संदेश दे दिया है कि 2025 में 225 सीटों पर विजय का लक्ष्य राजग अवश्य पूरा करेगा।
राजीव रंजन ने कहा कि बिहार की जनता बधाई की पात्र है क्योंकि विपक्ष के नकारात्मक एजेंडे को उसने नकार कर नीतीश कुमार के शानदार 19 वर्षों के कार्यकाल की बेशुमार उपलब्धियों के आधार पर इस चुनाव में मतदान किया है। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि महाराष्ट्र में मिले असाधारण जनादेश ने सिद्ध कर दिया है कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व में विकास की असाधारण उपलब्धियों के आधार पर वोट किया है।
बता दें कि बिहार में चार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम शनिवार अपराह्न घोषित कर दिए गए जिसके तहत सभी सीट पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। निर्वाचन आयोग के अनुसार, इमामगंज से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) की दीपा कुमारी, बेलागंज से जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) की मनोरमा देवी, रामगढ़ से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अशोक कुमार सिंह और तरारी सीट पर भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने जीत हासिल की।