बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी! 35 मिनट में तय कर सकेंगे कोईलवर से दीघा तक का सफर, ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

Edited By Harman, Updated: 14 Feb, 2025 11:32 AM

in bihar travel from koilwar to digha in 35 minutes

बिहार में एक नया फोरलेन हाईवे बनने जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, कोईलवर से दीघा जेपी सेतु तक एक नया फोरलेन हाईवे बनने जा रहा है। वहीं इसके बनने के बाद लोग कोईलवर से दीघा जेपी सेतु तक का सफर 35 मिनट में तय कर सकेंगें। साथ ही लोगों के ट्रैफिक जाम...

JP Ganga Path: बिहार में एक नया फोरलेन हाईवे बनने जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, कोईलवर से दीघा जेपी सेतु (Koilwar to Digha JP Setu) तक एक नया फोरलेन हाईवे (New four lane highway) बनने जा रहा है। वहीं इसके बनने के बाद लोग कोईलवर से दीघा जेपी सेतु तक का सफर 35 मिनट में तय कर सकेंगें। साथ ही लोगों के ट्रैफिक जाम की समस्या (relief from traffic jam) से निजात मिलेगी और सड़को पर फर्राटे से गाड़ियां दौड़ेगी।

इन 4 जिलों को मिलेगा फायदा

बता दें कि यह हाईवे गंगा और सोन नदी के किनारे, घनी आबादी से दूर बनाया जाएगा। वहीं इसके निर्माण से भोजपुर, बक्सर, सारण और वैशाली के लोगों को भी फायदा होगा। दीघा से परेब एनएच-30 की दूरी कम हो जाएगी जो कि 36 किलोमीटर रह जाएगी। इस प्रौजैक्ट के तहत मनेर से परेब तक की 11 किलोमीटर पुरानी सड़क को भी फोरलेन में परिवर्तित की जाएगी।

ट्रैफिक जाम की समस्या से मिलेगा छुटकारा

जानकारी हो कि उत्तर प्रदेश से पटना, सारण और वैशाली आवगमन करने वाले लोगों के लिए भी यह हाईवे फायदेमंद साबित होगा। दरअसल उन्हें बक्सर फोरलेन से बिहटा-दानापुर एलिवेटेड रोड होकर गुज़रना पड़ता है, जहां जाम की समस्या है। इस नए हाईवे के निर्माण से जाम की समस्या से छुटकारा मिलने से लोग आनंदमयी यात्रा का लुत्फ उठा सकेंगे।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!