गुड न्यूज! बिहार को मिलेगी पहली Namo Bharat Train, इन इलाकों के लोगों को होगा फायदा, जानें रूट

Edited By Ramanjot, Updated: 10 Feb, 2025 12:31 PM

bihar will get the first namo bharat train

Namo Bharat Train in Bihar: मिली जानकारी अनुसार, नमो भारत ट्रेन राजधानी पटना और मुजफ्फरपुर के बीच चलाई जाएगी। नमो भारत ट्रेन में 6 एसी कोच और 10 जनरल कोच होंगे। पूरी 50 नमो भारत ट्रेनें के रैक्स तैयार किए जा रहे है। ये ट्रेनें बिहार समेत अन्य...

Namo Bharat Ttrain in Bihar: बिहार के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, राज्य में जल्द ही "नमो भारत ट्रेन" चलने वाली है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने इसकी पुष्टि की है। लोकल ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने “नमो भारत” ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। 

इन जिलों में दौड़ेगी ट्रेन 
मिली जानकारी अनुसार, नमो भारत ट्रेन राजधानी पटना और मुजफ्फरपुर के बीच चलाई जाएगी। नमो भारत ट्रेन में 6 एसी कोच और 10 जनरल कोच होंगे। पूरी 50 नमो भारत ट्रेनें के रैक्स तैयार किए जा रहे है। ये ट्रेनें बिहार समेत अन्य राज्यों में भी चलाई जाएंगी। इसकी घोषणा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को बेतिया में छावनी रेल ओवरब्रिज के लोकार्पण के दौरान की। उन्होंने बताया कि ट्रेन संचालन की तैयारी शुरू हो चुकी है और अगले पांच वर्षों में बिहार के रेलवे नेटवर्क में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। राज्य में 95,000 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे सुविधाओं का विस्तार और आधुनिकीकरण किया जाएगा।

वैष्णव ने  केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि बिहार एक विकसित राज्य बने। दस वर्ष पहले जहां बिहार को रेलवे के विकास के लिए 1132 करोड़ मिलते थे। अब यहीं बढ़कर 10 हजार करोड़ हो गया है। इसके पूर्व उन्होंने सभा में आयी महिलाओं से रिमोट दबवाकर ओवर ब्रिज का उदघाटन किया। रेल मंत्री ने कहा कि चंपारण के लोग भाग्यशाली है कि उन्हें सतीश चंद्र दूबे, डा. संजय जायसवाल एवं सुनील कुमार जैसे जनप्रतिनिधि मिले हैं। आज इन्हीं का प्रयास है कि गोरखपुर से भाया नरकटियागंज बेतिया मोतिहारी होते हुए पटना तक एक वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की जाएगी। यह अगले तीन चार माह में नई रैक आने के साथ हीं आरंभ हो जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि बिहार में रेलवे के विकास के लिए कुल परियोजनाओं पर 95हजार 566 करोड़ की योजना है। इसके तहत रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन, रेलवे का दोहरीकरण आदि शामिल है।

बिहार भी नई रेल लाईन का विस्तार करने की योजना
रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नरकटियागंज से रक्सौल सीतामढ़ी दरभंगा तक के रेल लाईन के दोहरीकरण के लिए 4553 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। इसका भी कार्य शीघ्र ही आरंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में 2014 के बाद 1832 किलोमीटर रेलवे ट्रेक का निर्माण किया गया, जो मलेशिया जैसे देश के पूरे रेल नेटवर्क के बराबर है। उन्होंने बताया कि बिहार समेत पूरे देश में संपूर्ण रेल नेटववर्क का विद्यूतिकरण कर लिया गया है। उन्होंने दावा किया कि बिहार भी नई रेल लाईन का विस्तार करने की योजना है। इसपर कार्य किया जा रहा है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!