पूर्णिया में अचानक बच्चे ने स्टार्ट कर दी गाड़ी, 20 लोगों को रौंदा, महिला की मौत

Edited By Ramanjot, Updated: 05 Feb, 2025 06:30 PM

in purnia a child suddenly started a vehicle ran over 20 people a woman died

बिहार के पूर्णिया जिले में बुधवार दोपहर मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। DJ लदी पिकअप वैन ने 20 से अधिक लोगों को कुचल दिया, जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में बुधवार दोपहर मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। DJ लदी पिकअप वैन ने 20 से अधिक लोगों को कुचल दिया, जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। मृतका की पहचान रमना टोला निवासी मो. शाहिद अंसारी की पत्नी जैतून निशा (60) के रूप में हुई है। घायलों में पूनम देवी (28), अरशद (9), तबरेज अंसारी (7), तोहिद अंसारी (5), नजमा, हजरत अंसारी (10), रेशमा खातून (10), प्रदीप कुमार, पार्वती कुमारी, पूनम देवी, सज्जाद अंसारी और नजमा खातून शामिल हैं।

कैसे हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मूर्ति विसर्जन के दौरान DJ की धुन पर बच्चे और युवा नाच रहे थे। इसी बीच एक बच्चे ने पिकअप वैन की स्टेयरिंग पकड़ ली और गलती से गाड़ी स्टार्ट कर दी। इसके चलते वाहन अनियंत्रित हो गया और भीड़ को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। यह दर्दनाक घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महाराजपुर इलाके में हुई।

सांसद पप्पू यादव पहुंचे अस्पताल

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। सभी घायलों को तत्काल GMCH पूर्णिया में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों के परिजनों से मुलाकात कर उनकी स्थिति जानी और डॉक्टरों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!