पूर्णिया में सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा:पत्नी ने परिजनों के साथ मिलकर पति को पीटा, जानें क्या है मामला?

Edited By Ramanjot, Updated: 04 Feb, 2025 10:42 PM

high voltage drama on the road in purnia

बिहार के पूर्णिया में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पति-पत्नी के बीच विवाद सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामे में बदल गया। पत्नी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर चौराहे पर ही अपने पति की पिटाई कर दी।

पटना:बिहार के पूर्णिया में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पति-पत्नी के बीच विवाद सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामे में बदल गया। पत्नी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर चौराहे पर ही अपने पति की पिटाई कर दी।  स्थिति को बिगड़ते देख पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा, जिसके बाद मामला शांत हुआ। पीड़ित पति मो.आफताब ने बताया कि उनकी पत्नी शहजादी बेगम ने तलाक की अर्जी महिला थाना में दी थी, लेकिन वह तलाक नहीं चाहते थे। आफताब के अनुसार, उनकी शादी तीन साल पहले मरंगा थाना क्षेत्र के लालगंज मिल्की निवासी मो.मोती की बेटी शहजादी बेगम से हुई थी।

पति को तलाक देना चाहती थी पत्नी

पीड़ित पति मो.आफताब, नगर थाना क्षेत्र के बनभाग का रहने वाला है। आफताब ने बताया कि उनकी पत्नी शहजादी बेगम ने तलाक को लेकर महिला थाना में आवेदन दिया था। लेकिन आफताब अपनी पत्नी को तलाक देने के बजाय अपने पास रखना चाहते थे। उन्होंने बताया कि उनकी शादी तीन वर्ष पूर्व मरंगा थाना क्षेत्र के लालगंज मिल्की निवासी मो. मोती की बेटी शहजादी बेगम से हुई थी। आफताब ने बताया कि शादी के बाद से ही उनकी पत्नी और ससुराल पक्ष उनके घर पर ही रहते थे और केवल चार महीने ही मायके में रहती थीं। आफताब टोटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। पत्नी के तलाक की मांग पर जब पुलिस ने दोनों को न्यायालय जाने की सलाह दी,तो आफताब ने अदालत जाने से इनकार कर दिया।

पुलिस ने करवाया मामला शांत

महिला थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने बताया कि पत्नी ने तलाक के लिए आवेदन दिया था। लेकिन पुलिस ने उन्हें सलाह दी कि इस मामले का निपटारा न्यायालय में किया जाए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया और अब मामले की जांच जारी है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!