CM नीतीश की जदयू 25 साल से सत्ता में..लेकिन जनसुराज उससे काफी मजबूत: प्रशांत किशोर

Edited By Ramanjot, Updated: 22 Feb, 2025 03:57 PM

jan suraj formed four months ago is stronger than jdu prashant kishor

बिहार सत्याग्रह आश्रम में अभियान समिति की राज्य स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को कहा कि 2015 में जब वे नीतीश कुमार के चुनाव प्रचार के लिए बिहार आए थे, तब उन्होंने नीतीश कुमार से कहा था कि जदयू का संगठन मजबूत नहीं है।...

Bihar Politics: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar की पार्टी जनता दल यूनाईटेड (JDU) 25 साल से सत्ता में है लेकिन उनकी पार्टी जनसुराज उससे काफी मजबूत है।

बिहार सत्याग्रह आश्रम में अभियान समिति की राज्य स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को कहा कि 2015 में जब वे नीतीश कुमार के चुनाव प्रचार के लिए बिहार आए थे, तब उन्होंने नीतीश कुमार से कहा था कि जदयू का संगठन मजबूत नहीं है। लेकिन कुमार ने उस समय कहा था कि ये सब भ्रम है, जमीन पर जदयू से बहुत सारे कार्यकर्ता जुड़े हुए हैं। उसके बाद श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में सत्तारूढ़ जदयू की सांगठनिक बैठक बुलाई गई। जिसमें खुद नीतीश कुमार आए और उनके साथ पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, सक्रिय कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को भी बुलाया गया। तब भी उस बैठक में करीब तीन हजार लोग ही शामिल हो पाए थे।

प्रशांत किशोर ने कहा कि दूसरी तरफ जन सुराज पार्टी, जिसका गठन महज चार महीने पहले हुआ है, इसकी किसी भी बैठक में चाहे वो महिलाओं की हो, युवाओं की हो, संगठन की हो या अभियान समिति की हो, हर बैठक में तीन हजार से चार हजार लोग जरूर शामिल होते हैं। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!