Edited By Ramanjot, Updated: 09 Feb, 2025 08:29 PM
![prashant kishore gets big success before elections in bihar](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_20_28_234859390jansurajparty-ll.jpg)
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं,ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटे हुए हैं। कई नेताओं का एक पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टियों में शामिल होने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इस बीच बिहार के एक और पूर्व पुलिस पदाधिकारी...
पटना: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं,ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटे हुए हैं। कई नेताओं का एक पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टियों में शामिल होने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इस बीच बिहार के एक और पूर्व पुलिस पदाधिकारी ने अब राजनीति में प्रवेश कर लिया है। बिहार पुलिस में डीएसपी रह चुके राजवंश सिंह ने अब प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ज्वाइन कर ली है। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के सामने उन्होंने विधिवत जन सुराज पार्टी की सदस्यता ली। चुनावी साल में पीके के लिए यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। बता दें कि प्रशांत किशोर की पार्टी के साथ अब तक तमाम पूर्व IAS और IPS अधिकारी जुड़ चुके हैं।
जन सुराज पार्टी में शामिल होने के बाद राजवंश सिंह ने कहा कि उनके खाकी वर्दी के अनुभव का राजनीति में बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि वे प्रशांत किशोर के विचारों से सहमत हैं और अब समाज सेवा करना चाहते हैं। बता दें कि राजवंश सिंह मूल रूप से कैमूर के रहने वाले हैं और वर्तमान समय में अपने परिवार के साथ पटना में रहते हैं। वे दो साल पहले ही डीएसपी के पद से वो रिटायर हुए थे। पुलिस में करीब 38 वर्षों तक बतौर पदाधिकारी सेवा अपनी सेवा दी। इस दौरान उन्हें बिहार के कई जिलों में पोस्टिंग मिली। बता दें कि राजवंश सिंह से पहले भी कई रिटायर हुए अधिकारी जनसुराज पार्टी में शामिल हो चुके हैं।