Bihar Politics: "बिहार में फिर सत्ता में लौटेगा NDA", CM नीतीश से मिलने के बाद बोले केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी

Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Feb, 2025 11:19 AM

jayant chaudhary made a big claim regarding bihar assembly elections

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी (jayant chaudhary) ने शनिवार को विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की लोकप्रियता के दम पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बिहार में सत्ता...

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी (jayant chaudhary) ने शनिवार को विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की लोकप्रियता के दम पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बिहार में सत्ता में वापसी करेगा। 

'सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी से प्रभावित'

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष और कौशल विकास मंत्री चौधरी ने कुछ सरकारी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए यहां आए थे। उन्होंने जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सुप्रीमो नीतीश कुमार से मुलाकात की। चौधरी से राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के हाल के इस दावे के बारे में पूछा गया था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का बिहार में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, जहां इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। लोकसभा चुनाव से पहले राजग का हिस्सा बने चौधरी ने जवाब दिया, ‘‘ सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी से प्रभावित है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ इसी तरह बिहार में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो विकास हुआ है, उससे सकारात्मक माहौल बना है।'' 

'हमें बजट में विशेष योजनाएं मिली'

बता दें कि लालू प्रसाद ने कहा था, ‘‘ दिल्ली चुनाव नतीजे का आगामी बिहार चुनाव पर कोई असर नहीं होगा।'' केंद्रीय मंत्री चौधरी ने कहा,‘‘प्रधानमंत्री मोदी कौशल विकास की आवश्यकता पर जोर देते हैं और हमें बजट में विशेष योजनाएं मिली हैं। हमारे प्रधानमंत्री के पास एक दृष्टि है।'' 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!