Edited By Ramanjot, Updated: 22 Jan, 2025 04:18 PM
पिछले दिनों चिराग पासवान ने बीपीएससी अभियर्थियों की मांग और प्रशांत किशोर का समर्थन किया था। इसपर जीतन राम मांझी ने कहा कि उनका क्या राजनीति है मैं नहीं कह सकता हूं, जहां तक बीपीएससी अभ्यर्थियों का सवाल है बिहार सरकार इतना लिबरल रूप में वहां...
पटना: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मुंगेर में मंच से मोदी कैबिनेट छोड़ने की धमकी दी थी। इसके बाद पटना एयरपोर्ट पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि मेरी कोई नाराजगी नहीं है। ये आपलोग की अपनी राय है। आज इतना बड़ा पद नरेंद्र मोदी दिए हुए हैं ये कोई मामूली बात है क्या। वहीं दिल्ली चुनाव को लेकर मांझी ने कहा कि मेरा पूरा सपोर्ट एनडीए को होगा।
पिछले दिनों चिराग पासवान ने बीपीएससी अभियर्थियों की मांग और प्रशांत किशोर का समर्थन किया था। इसपर जीतन राम मांझी ने कहा कि उनका क्या राजनीति है मैं नहीं कह सकता हूं, जहां तक बीपीएससी अभ्यर्थियों का सवाल है बिहार सरकार इतना लिबरल रूप में वहां उनलोगों के साथ पेश आई। 912 केंद्र में 911 केंद्र पर विधिवद परीक्षा हुई। एक केंद्र पर गड़बड़ी हुआ तो उसका दोबारा एग्जाम हुआ। 5 हजार और 10 हजार बच्चे अनशन कर रहे हैं। अगर उनको अलग कर दिया जाएगा तो बाकी चार लाख लड़के सड़क पर नहीं उतरेंगे क्या। इसलिए यह लोग राजनीति कर रहे हैं। बिहार सरकार का निर्णय और आयोग का निर्णय एकदम ठीक है।
बता दें कि जीतन राम मांझी ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल छोड़ने की धमकी देते हुए आरोप लगाया कि उनकी पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में उचित सम्मान नहीं मिल रहा है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने मुंगेर जिले में एक जनसभा के दौरान विभिन्न राज्य चुना। मांझी ने कहा, "झारखंड और दिल्ली में हमें कुछ नहीं मिला। यह कहा जा सकता है कि मैंने कोई मांग नहीं की। लेकिन, क्या यह न्याय है? मुझे नजरअंदाज किया गया क्योंकि इन राज्यों में मेरा कोई वजूद नहीं था। इसलिए हमें बिहार में अपनी योग्यता साबित करनी होगी।"