वाहन चेकिंग के दौरान कैमूर पुलिस के हाथ लगी सफलता, 7.560 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को दबोचा

Edited By Swati Sharma, Updated: 26 May, 2024 01:15 PM

kaimur police caught two smugglers with 7 560 grams of heroin

बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी ड्रग्स का अवैध कारोबार तेजी से फैल रहा है। ताजा मामला कैमूर जिले से सामने आया है, जहां पर पुलिस ने शुक्रवार को 7.560 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

कैमूर: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी ड्रग्स का अवैध कारोबार तेजी से फैल रहा है। ताजा मामला कैमूर जिले से सामने आया है, जहां पर पुलिस ने शुक्रवार को 7.560 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

वाहन चेकिंग के दौरान हुए अरेस्ट
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के भभुआ थाना क्षेत्र का है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि ​​सिगठी प्राथमिक विद्यालय के पास शुक्रवार को पुलिस गश्त कर रही थी। तभी दो लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें धरदबोचा। तलाशी के दौरान उन लोगों के पास से 7.560 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

वहीं, गिरफ्तार दोनों तस्करों की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव के रहने वाले आकाश कुमार और ​​सीकठी गांव के रहने वाले राजेश कुमार के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!