Edited By Swati Sharma, Updated: 10 Aug, 2024 12:21 PM
बिहार के जमुई जिले में एक बेटे ने अपनी मां के साथ मिलकर पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं, घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के बटिया थाना क्षेत्र के नैयाडीह गांव की है। मृतक की पहचान बटिया थाना क्षेत्र...
जमुई: बिहार के जमुई जिले में एक बेटे ने अपनी मां के साथ मिलकर पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं, घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के बटिया थाना क्षेत्र के नैयाडीह गांव की है। मृतक की पहचान बटिया थाना क्षेत्र के नैयाडीह गांव के नरेश उर्फ नारो यादव ( 55) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नारो यादव दिमागी तौर पर कमजोर थे, जिसका फायदा आसपास के उठाते थे। उसे बहला फुसलाकर जमीन की रजिस्ट्री करा ली जाती थी, जिसके कारण मृतक का पुत्र सकलदेव यादव और पत्नी मां सीता देवी नाराज रहा करते थे और जमीन बेचने को लेकर घर में विवाद भी होते थे। इसी बीच सकलदेव यादव ने अपनी मां सीता देवी के साथ मिलकर पिता नारो यादव की पीट- पीटकर हत्या कर दी।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है। घटना के बाद सकलदेव और उसकी मां सीता देवी घर से फरार हो गई।