भारत-नेपाल बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई: किशनगंज पुलिस और SSB ने 144 ग्राम ब्राउन शुगर व ₹6.10 लाख कैश के साथ तस्कर को दबोचा

Edited By Ramanjot, Updated: 08 Aug, 2025 05:00 PM

kishanganj police action

किशनगंज जिले में पुलिस और SSB की संयुक्त कार्रवाई में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है।

Kishanganj Police Action: किशनगंज जिले में पुलिस और SSB की संयुक्त कार्रवाई में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, गलगलिया थाना और SSB 41वीं वाहिनी बी कंपनी की टीम ने 7 अगस्त 2025 को दरभंगिया टोला में छापेमारी कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक किशनगंज को गुप्त सूचना मिली थी कि दरभंगिया टोला में मो० समसाद आलम और उसकी चचेरी बहन रोजी बेगम द्वारा घर में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की जा रही है। सूचना की पुष्टि के बाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 ठाकुरगंज के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम बनाई गई और योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की गई।

PunjabKesari

छापेमारी के दौरान आरोपी मो० समसाद आलम को मौके से गिरफ्तार किया गया। तलाशी में पुलिस ने 144 ग्राम ब्राउन शुगर, ₹6,10,790 भारतीय करेंसी, ₹40 नेपाली करेंसी और एक मोबाइल फोन बरामद किया। आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह मादक पदार्थों के गोरखधंधे में शामिल है।

गलगलिया थाना में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं, फरार आरोपी की तलाश जारी है।

बरामद सामान:

  • 144 ग्राम ब्राउन शुगर
  • ₹6,10,790 भारतीय करेंसी
  • ₹40 नेपाली करेंसी
  • 01 मोबाइल फोन

पुलिस की अपील

किशनगंज पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, जिससे अपराध पर समय रहते रोक लगाई जा सके। पुलिस का नारा—"हमारी सतर्कता, आपकी सुरक्षा"—एक बार फिर इस कार्रवाई में सच साबित हुआ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!