Edited By Swati Sharma, Updated: 25 Aug, 2023 01:25 PM

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मंत्री तेज प्रताप यादव एक युवक को धक्का देकर धकेल रहे हैं।
गोपालगंज(अभिषेक कुमार सिंह): राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मंत्री तेज प्रताप यादव एक युवक को धक्का देकर धकेल रहे हैं।

दरअसल, वायरल वीडियो 22 अगस्त का है और तेज प्रताप यादव के ननिहाल फुलवरिया के सेलार कला गांव की ये वीडियो है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मंत्री तेज प्रताप यादव एक युवक को धक्का देकर धकेल रहे हैं, जिस युवक को तेज प्रताप यादव धक्का दे रहे हैं, उस युवक का नाम सुमंत यादव है, जो पार्टी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। सुमंत यादव गोपालगंज के जिला केसरी और पहलवान बंका यादव के पुत्र हैं। तेज प्रताप यादव ने सुमंत यादव के साथ इस तरह की हरकत क्यों कि, इसका खुलासा नहीं हो सका है।

तेज प्रताप यादव को आया RJD कार्यकर्ता पर गुस्सा
बताया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो उस वक्त की है जब लालू प्रसाद यादव अपनी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बेटे तेज प्रताप यादव के साथ लंबे अरसे बाद ससुराल सेलार कला पहुंचे थे। लालू प्रसाद और उनकी पत्नी ससुराल में घर के अंदर प्रवेश कर गई। बताया जा रहा है कि बाहर खड़े मंत्री तेजप्रताप यादव को सुमंत यादव ने जैसे ही नमस्ते किया, तेज प्रताप यादव भड़क गए और जोर से धक्का देकर सुमंत यादव को धकेल दिया। पास में खड़े लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और लालू प्रसाद के पटना जाने के बाद वायरल कर दिया। वहीं तेज प्रताप यादव यादव की ओर से इस मामले में लिखित शिकायत दी गई है। तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि दुनिया को आधी तस्वीर दिखा मुझे बदनाम की साजिश रची गई है। ऐसा करने वाले पर एफआईआर दर्ज करा दिया गया है।
