Edited By Ramanjot, Updated: 06 Dec, 2025 09:39 PM

सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से तेजी से वायरल हो रहा “19 मिनट वाला वीडियो” अब एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। जिस वीडियो को लेकर इंटरनेट पर हंगामा मचा था, वह असल में....
19 Minutes Viral Video: सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से धूम मचा रहा “19 मिनट वाला वीडियो” आखिरकार फर्जी निकला। यह पूरा वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जनरेटेड है। यह खुलासा खुद एक पुलिस अधिकारी ने अपनी वायरल इंस्टाग्राम रील में किया है, जो अब इंटरनेट पर तहलका मचा रही है।
पुलिसवाले ने दी खुली चेतावनी
इंस्टाग्राम हैंडल @vardiwala0007 पर पोस्ट की गई इस रील में पुलिसकर्मी ने साफ-साफ बताया: “19 मिनट का वायरल वीडियो 100% AI से बना हुआ फेक कंटेंट है। लेकिन इसे शेयर करने वाले भी बचे नहीं रहेंगे!”
उन्होंने कानून की किताब खोलते हुए चेताया: अगर आप किसी का प्राइवेट, फर्जी या AI जनरेटेड वीडियो/फोटो शेयर करते हैं तो आपके खिलाफ IT एक्ट की ये धाराएं लगेंगी:
- धारा 67 & 67A → अश्लील कंटेंट शेयर करने पर 3 साल तक की जेल + जुर्माना
- धारा 66 → कंप्यूटर रिसोर्स से छेड़छाड़ पर सजा
रील ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
- 5 करोड़+ व्यूज
- 19 लाख+ लाइक्स
- 41 हजार+ कमेंट्स
लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं और कमेंट में लिख रहे हैं – “आज से कुछ भी फॉरवर्ड करने से पहले 10 बार सोचेंगे!”
आज का सबसे बड़ा सबक
AI के जमाने में 10 सेकंड में कोई भी फेक वीडियो बन सकता है, लेकिन उसे शेयर करना आपकी जिंदगी के कई साल छीन सकता है।
पुलिस का सीधा मैसेज:
“दिमाग लगाइए, कानून याद रखिए, फॉरवर्ड बटन दबाने से पहले दो बार सोचिए।”