LNMI के छात्रों को अदानी, अमूल और एयरटेल जैसी दिग्गज कंपनियों से ऑफर

Edited By Ramanjot, Updated: 26 Apr, 2025 07:43 PM

lnmi new courses mba finance logistics

ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान (एल्यूमनाई) के छात्रों ने एक बार फिर अग्रणी कंपनियों में प्लेसमेंट हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया है। वर्ष 2025 में कुल 188 छात्रों का प्लेसमेंट 44 विभिन्न कंपनियों में हुआ है।

पटना: ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान (एल्यूमनाई) के छात्रों ने एक बार फिर अग्रणी कंपनियों में प्लेसमेंट हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया है। वर्ष 2025 में कुल 188 छात्रों का प्लेसमेंट 44 विभिन्न कंपनियों में हुआ है। यह जानकारी शनिवार को एलएनएमआई परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में संस्थान के निदेशक डॉ एस सिद्धार्थ ने दी। 
     
 इस मौके पर उन्होंने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता हमारे छात्रों की कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता और प्रतिभा का प्रमाण है। साथ ही हमारे प्लेसमेंट सेल की उत्कृष्ट ट्रेनिंग और मार्गदर्शन की उपलब्धि है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र विश्व की शीर्ष कंपनियों के साथ अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं।

PunjabKesari
    
इसी दौरान उन्होंने संस्थान के बारे में जानकारी दी कि यहां दो नए ब्लॉक, एनेक्सी और फैकल्टी ब्लॉक भी बन रहे हैं। फैकल्टी ब्लॉक में स्टार्टअप हब भी रहेगा। इसका उद्देश्य युवा उद्यमियों को मौका देना है। उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ नौकरी लेना नहीं देने वाला भी होना चाहिए। वहीं, एक्जेक्यूटिव ब्लॉक का निर्माण पूरा हो गया है, जिसका उद्घाटन जून महीने में होगा। साथ ही दो नए कोर्स एमबीए फाइनेंस एवं एमबीए लॉजिस्टिक्स शुरू किए जा रहे हैं। इसके साथ ही मई महीने से नए शिक्षकों की बहाली भी होने वाली है। 

संस्थान के कुल सचिव सुधीर कुमार ने सभी रिक्रूटर का आभार करते हुए कहा कि हम छात्रों को केवल शैक्षणिक रूप से ही नहीं , बल्कि एक संपूर्ण व्यक्तित्व के रूप में विकसित करने का प्रयास करते हैं। ताकि वे इस प्रतिस्पर्धा युग में अपनी अलग अलग पहचान बना सकें। 

PunjabKesari

संस्थान की प्लेसमेंट प्रभारी डॉ प्रीति सिंह ने इस अवसर पर खुशी अभिव्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि हमारे संस्थान की अकादमिक और व्यवसायिक उत्कृष्टता की शाख को अधिक सुदृढ़ बनाती है। 

 इन कंपनियों में मिला मौका 

इन कंपनियों में फेडरेल बैंक, कॉम्फेड, आसुस इंडिया, अदानी विल्मर, जीविका, पैंटालून्स, अमूल, एचडीएफसी लाइफ, आईटीसी, पेप्सीको, आईसीआईसी प्रूडेंशियल,एसबीआई लाइफ, एल एंड टी फाइनेंस, रिलायंस डिजिटल, हिमालया वेलनेस, यूनाइटेड एकता, इंडस टावर्स, एयरटेल एवं वोडाफोन आइडिया आदि शामिल हैं। इन कंपनियों में सबसे ज्यादा 16.4 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज फेडरेल बैंक ने ऑफर किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Lucknow Super Giants

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!