Edited By Ramanjot, Updated: 26 Apr, 2025 10:02 AM

जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं सांसद संजय कुमार झा ने शुक्रवार को यहां बताया की बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव को पुन: पत्र लिख कर यह जानकारी दी है और दरभंगा हवाईअड्डे को...
Darbhanga Airport: बिहार में उड़ान योजना के तहत बने दरभंगा हवाईअड्डे (Darbhanga Airport) को अब अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (International Airport) बनाने की कवायद तेज हो गई है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा दरभंगा हवाईअड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बनाने के लिए रनवे के विस्तार को आवश्यक बताते हुए 90 एकड़ भूमि मांगी गई थी जिसके अधिग्रहण की प्रक्रिया राज्य सरकार ने शुरू कर दी है।
मुख्य सचिव ने फिर लिखा पत्र
राज्य सरकार ने इसके लिए स्वीकृत 245 करोड़ रुपये की राशि जिला प्रशासन दरभंगा को हस्तांतरित कर दी है। जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं सांसद संजय कुमार झा ने शुक्रवार को यहां बताया की बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव को पुन: पत्र लिख कर यह जानकारी दी है और दरभंगा हवाईअड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा के रूप में अपग्रेड करने की प्रक्रिया तेज करने का अनुरोध किया है।
उत्तर बिहार में व्यापार और पर्यटन का क्षेत्र होगा विकसित
पत्र में कहा गया है कि दरभंगा हवाईअड्डा से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। वहीं, कई नई विमान सेवा प्रदाता कम्पनियों ने फ्लाइट सर्विस भी शुरू हुआ है। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि इस प्रक्रिया में बिहार सरकार हर जरूरी सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। इससे पहले सितंबर 2024 में भी दरभंगा हवाईअड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बनाने के लिए केंद्र को पत्र लिखा गया था। झा ने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि दरभंगा हवाईअड्डे के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बनने से उत्तर बिहार में व्यापार और पर्यटन का क्षेत्र विकसित होगा। इसके साथ ही बड़े पैमाने पर रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे, जिससे बिहार के विकास को नई गति मिलेगी।''