शिक्षा का मंदिर शर्मसार: लखीसराय के स्कूल में छात्राओं का वीडियो बना रहा था शिक्षक, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

Edited By Ramanjot, Updated: 24 Apr, 2025 09:20 PM

the teacher was making a video of the girl students in lakhisarai school

लखीसराय जिले के रामचंद्रपुर घोघी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में गुरुवार को उस समय तनाव का माहौल बन गया जब कक्षा चार की कुछ छात्राओं ने आरोप लगाया कि एक शिक्षक ने क्लास के दौरान चुपचाप उनका आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें खींचीं।

लखीसराय: जिले के रामचंद्रपुर घोघी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में गुरुवार को उस समय तनाव का माहौल बन गया जब कक्षा चार की कुछ छात्राओं ने आरोप लगाया कि एक शिक्षक ने क्लास के दौरान चुपचाप उनका आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें खींचीं। छात्राओं ने यह बात घर जाकर अपने अभिभावकों को बताई, जिसके बाद आक्रोशित परिजन स्कूल पहुंच गए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

हंगामे की जानकारी मिलते ही पीरीबाजार थाना अध्यक्ष रोहित कुमार पुलिस बल के साथ विद्यालय पहुंचे और स्थिति को संभाला। पुलिस ने बताया कि अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन मिलते ही उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गांव वालों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है ताकि स्कूल जैसे संवेदनशील स्थान की पवित्रता बनी रहे। वहीं, स्कूल के प्रधानाध्यापक इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे रहे और मीडिया से बातचीत करने से बचते दिखे। जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।

फिलहाल पुलिस ने एहतियात के तौर पर आरोपी शिक्षक को सुरक्षा में स्कूल से बाहर निकाला है और मामले की जांच की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!