Edited By Ramanjot, Updated: 26 Apr, 2025 12:05 PM

आइए जानते हैं कि भारत-पाकिस्तान युद्ध का बिहार चुनाव पर क्या असर पड़ेगा। दरअसल, अगर भारत-पाकिस्तान में जंग शुरू होती है तो बिहार चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के पास दो विकल्प होंगे. पहला, चुनाव कराना और दूसरा चुनाव स्थगित करना। अगर पूर्व मुख्य चुनाव...
Bihar Elections: पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। दोनों देश आमने-सामने आ गए हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच जंग (India-Pakistan War) जैसे हालात हो गए हैं। वहीं अगर दोनों देशों में युद्ध होता है तो क्या बिहार चुनाव (Bihar Chunav) पर भी इसका असर पड़ेगा?....अक्टूबर-नवंबर में होने वाले बिहार के विधानसभा चुनाव टाल दिए जाएंगे या फिर समय पर ही होंगे...बिहार के लोगों के मन में इस तरह के तमाम सवाल उठ रहे होंगे।
चुनाव आयोग को स्वतंत्र रूप से निर्णय लेने का अधिकार
आइए जानते हैं कि भारत-पाकिस्तान युद्ध का बिहार चुनाव पर क्या असर पड़ेगा। दरअसल, अगर भारत-पाकिस्तान में जंग शुरू होती है तो बिहार चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के पास दो विकल्प होंगे. पहला, चुनाव कराना और दूसरा चुनाव स्थगित करना। अगर पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्तों की बातों पर ध्यान दें तो कुछ भी संभव है। संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत, इस संदर्भ में चुनाव आयोग को स्वतंत्र रूप से निर्णय लेने का अधिकार है। पूर्व चुनाव आयुक्त ओ.पी. रावत ने 2019 में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि युद्ध या आपातकाल में चुनाव आयोग क्षेत्रीय सुरक्षा, मतदाता सुरक्षा और प्रशासनिक क्षमता का आकलन करता है. यदि सबकुछ ठीक लगता है तो चुनाव कराए भी जा सकते हैं।’
चुनाव स्थगित होने की भी संभावना
अगर पहले की बात करें तो चुनाव आयोग ने 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान भी लोकसभा चुनावों को आयोजित करवाया था। ऐसे में अगर बिहार में सुरक्षा बल और प्रशासनिक संसाधन उपलब्ध होंगे तो चुनाव कराए भी जा सकते हैं। लेकिन अगर, युद्ध के दौरान संघर्ष व्यापक है और राष्ट्रीय आपातकाल लागू होता है तो संविधान के अनुच्छेद 356 या 360 के तहत चुनाव स्थगित होने की भी पूरी संभावना है।