Edited By Ramanjot, Updated: 12 Apr, 2025 08:56 PM

बिहार के अररिया जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो बच्चों की मां रहस्यमय ढंग से घर से लापता हो गई है। महिला के पति ने अपहरण की आशंका जताते हुए यूपी के रायबरेली निवासी तीन युवकों के खिलाफ पलासी थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।
अररिया: बिहार के अररिया जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो बच्चों की मां रहस्यमय ढंग से घर से लापता हो गई है। महिला के पति ने अपहरण की आशंका जताते हुए यूपी के रायबरेली निवासी तीन युवकों के खिलाफ पलासी थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।
पीड़ित पति का आरोप है कि सूरज कुमार, कुलदीप कुमार और गुलशन नामक युवक, जो कि रायबरेली जिले के डालमोल थाना अंतर्गत ठाकरैन कुकुर कट्टा कुरवा गांव के निवासी हैं, उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए हैं। ये तीनों आरोपी अररिया के पलासी प्रखंड के बरदबट्टा ईंट भट्ठा पर काम करते थे और पीड़ित के घर आना-जाना करते थे।
पति का कहना है कि वह कुछ समय पहले ही मजदूरी के काम से लौटे थे और उसी दौरान उन्हें जानकारी मिली कि उनकी गैरमौजूदगी में उक्त युवक घर आया करते थे और पत्नी से नजदीकियां बढ़ा ली थी। 3 अप्रैल को जब वह घर पहुँचे तो दोनों बच्चे रो रहे थे और पत्नी घर पर नहीं थी। घर के भीतर जाने पर देखा कि बक्सा खुला हुआ है और उसमें रखी लगभग 2 लाख रुपये की नकदी और गहने गायब हैं।
पति का आरोप है कि पत्नी को सूरज कुमार और उसके दो साथियों ने भट्ठे से बहला कर अपने साथ कहीं ले गए हैं। जब उन्होंने सूरज को कॉल किया तो फोन नहीं उठाया गया।
पलासी थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। मामले में अपहरण के साथ-साथ प्रेम-प्रसंग की संभावना पर भी जांच की जा रही है।