Edited By Harman, Updated: 10 Apr, 2025 11:31 AM

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां ससुराल वालों ने अपनी बेटी के ही पति की बेरहमी से मार डाला। वहीं इस घटना ने पूरे इलाके में तनाव और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां ससुराल वालों ने अपनी बेटी के ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी। वहीं इस घटना ने पूरे इलाके में तनाव और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
गला घोंट कर ससुरालवालों ने दामाद को मार डाला
मिली जानकारी के अनुसार, मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर का है। मृतक शख्स की पहचान शिवचंद्र सहनी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात शिवचंद्र सहनी अपने घर में थे। वहीं इस दौरान उनके ससुराल से कुछ लोग उनके घर आए और उनको बुरी तरह से पीटने लगे। इसके बाद उनके ससुरालवालों ने निर्ममता के साथ शिवचंद्र सहनी का गला घोंट कर मार डाला। बताया जा रहा हौ कि वहीं इस सारे घटनाक्रम के दौरान उनकी पत्नी घर में मौजूद नहीं थी ब्लकि वह मायके में थी।
इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने घटना की गहनता से जांच से करनी शुरू कर दी है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।