Edited By Swati Sharma, Updated: 27 Feb, 2025 03:24 PM
#katiharlovestory #BiharloveaffairNews #BiharNews
कटिहार: कटिहार में दो दिलों की कहानी... फेसबुक पर हुआ इश्क... इंस्टाग्राम से मिले फोन नम्बर... साथ साथ घूमते देखा तो ग्रामीणों ने सजा ए जुर्म के तौर पर करा डाली शादी... अब प्रेम दीवाने दोनों जोड़े...
कटिहार: कटिहार में दो दिलों की कहानी... फेसबुक पर हुआ इश्क... इंस्टाग्राम से मिले फोन नम्बर... साथ साथ घूमते देखा तो ग्रामीणों ने सजा ए जुर्म के तौर पर करा डाली शादी... अब प्रेम दीवाने दोनों जोड़े साथ साथ जीने मरने की कसमें खा रहे हैं। यह तस्वीर कटिहार के फलका थाना क्षेत्र की है, जहां इनदिनों एक शादी खूब चर्चा का विषय बना हुई है। बताया जाता है कि काजल को फेसबुक के जरिये पूर्णिया के रहने वाले रवि से आंखें चार हो गई... चन्द दिनों में ही फेसबुक प्यार का यह लम्हा... इंस्ट्राग्राम के जरिये दोनों को मिले मोबाइल नम्बर से बातचीत के दौर में बदल गयी... फिर क्या था, दोनों ने प्यार भरी बातों को नजदीकियों में बदलने का फैसला किया और घर की दहलीज से बाहर निकल दोनों पार्क में मिलने चले आए और वापसी के दौरान दोनों पर जमाने की नजर पड़ गयी... लोगों ने पकड़कर मंदिर में शादी करा डाली।