Edited By Ramanjot, Updated: 31 Jul, 2025 02:18 PM

चुनाव आयोग की एक विज्ञप्ति में बूथ स्तरीय अधिकारियों और एजेंटों से प्राप्त रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि सूची के करीब 22 लाख मतदाताओं की मृत्यु हो गई है, सात लाख के नाम एक से अधिक स्थानों पर दर्ज हैं करीब 35 लाख मतदाता राज्य से स्थायी रूप से...
Bihar Voter List: बिहार में 24 जून से शुरू मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (SIR) के पहले चरण का काम पूरा हो चुका है। 1 अगस्त को वोटर लिस्ट का मसौदा तैयार किया जाएगा। ड्राफ्ट तैयार होने के बाद आयोग आधिकारिक तौर पर वोटर लिस्ट को प्रकाशित करेगा। वहीं मतदाता सूची के मसौदे में मौजूदा सूची के करीब 65 लाख नाम कट सकते हैं।
चुनाव आयोग की एक विज्ञप्ति में बूथ स्तरीय अधिकारियों और एजेंटों से प्राप्त रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि सूची के करीब 22 लाख मतदाताओं की मृत्यु हो गई है, सात लाख के नाम एक से अधिक स्थानों पर दर्ज हैं करीब 35 लाख मतदाता राज्य से स्थायी रूप से बाहर चले गए हैं या उनकी जानकारी नहीं मिल सकी है तथा 1.2 लाख मतदाताओं के गणना फार्म भर कर वापस नहीं आए हैं। इस तरह करीब 65.2 लाख मतदाताओं के नाम एक अगस्त को प्रकाशित होने वाले सूची के मसौदे में नहीं दिख सकते हैं।
अब, आपने मन में सवाल होगा कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं....बता दें कि आप अपना नाम वोटर लिस्ट में आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप चुनाव आयोग की वेबसाइट और इसके ऐप की मदद ले सकते हैं।
वेबसाइट से ऐसे करें चेक
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपना नाम चेक करने के लिए आपको नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
- सबसे पहले चुनाव आयोग कि वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/home/enumFormTrack# पर जाएं।
- इसके बाद राज्य का चुनाव करें और अपना EPIC नंबर दर्ज करें (नोट- वेबसाइट के जरिए अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक करने के लिए आपका वोटर आईडी कार्ड नंबर या EPIC नंबर होना जरूरी है)
- EPIC नंबर दर्ज करने के बाद कैप्चा (Captca) कोड दर्ज करें और सबमिट बटन पर जाएं। इसके बाद आपको पता चल जाएगा कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं।
वहीं, आपके पास EPIC नंबर नहीं है तो आप अपने मोबाइल नंबर के जरिए भी अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकते हैं। इसके लिए Search in Electrol Roll वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर आपको Search By Mobile वाला ऑप्शन चुनना होगा। इसके बाद राज्य, भाषा आदि की डिटेल भरनी होगी। फिर आप मोबाइल नंबर और OTP दर्ज करके अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकते हैं।
जानिए ऐप द्वारा कैसे करें चेक अपना नाम
सबसे पहले आपको वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करना होगा। फिर यहां अपना EPIC नंबर या मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके आप अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकते हैं।
बता दें कि सूची के मसौदे पर कोई भी मतदाता या राजनीतिक दल एक सितंबर तक निर्धारित फार्म पर मतदाता पंजीयक अधिकारी (ईआरओ) के समक्ष शिकायत या सुझाव दर्ज करा सकेगा ताकि किसी त्रुटि या गलती से किसी का नाम छूटे होने या दर्ज होने का परिमार्जन किया जा सके।