हो जाइए तैयार! ओटीटी पर रिलीज होंगी भोजपुरी की नई 14 फिल्में...निरहुआ से लेकर पवन तक लगाएंगे रोमांस का तड़का

Edited By Swati Sharma, Updated: 16 May, 2023 05:08 PM

new 14 bhojpuri films will be released on ott

वहीं भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि कोई अपकमिंग फिल्म ओटीटी पर रिलीज की जा रही हैं। इसमें पवन सिंह से लेकर निरहुआ दिनेश लाल यादव और खेसारी लाल यादव समेत कई सितारों की फिल्में शामिल होंगी। आज से  उनकी बेहतरीन फिल्मों को...

मुबंई/पटनाः भोजपुरी स्टार्स खेसारी लाल यादव(Khesari Lal Yadav), प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu), पवन सिंह (Pawan Singh) और निरहुआ दिनेश लाल यादव ( Dinesh lal yadav) समेत अन्य भोजपुरी स्टार्स की फिल्मों को जियो सिनेमा से रिलीज किया जाएगा। इस लिस्ट में एक नहीं बल्कि 14 फिल्में हैं, जिन्हें रिलीज किया जाएगा। दरअसल,  जियो स्टूडियोज ने अन्य भाषाओं में अपने कंटेंट की सफलतापूर्वक घोषणा करने के बाद, अब भोजपुरी कंटेंट को ओटीटी पर जारी करने की घोषणा की है।

PunjabKesari

वहीं भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि कोई अपकमिंग फिल्म ओटीटी पर रिलीज की जा रही हैं। इसमें पवन सिंह से लेकर निरहुआ दिनेश लाल यादव और खेसारी लाल यादव समेत कई सितारों की फिल्में शामिल होंगी। आज से उनकी बेहतरीन फिल्मों को रिलीज करने का सिलसिला शुरू हो गया। आज  दिनेश लाल यादव निरहुआ की फिल्म ‘माई’ (Maai) ओटीटी पर रिलीज हुई। इसके साथ ही पवन सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘बेवफा सनम’ को 24 मई को जियो सिनेमा पर रिलीज किया जाएगा।

PunjabKesari

जानें इसके अलावा कौन-कौन सी फिल्में रिलीज होने को तैयार हैः-

  • अरविंद अकेला कल्लू और प्रियंका रेवाड़ी की फिल्म ‘लंदन जाके फंस गया यार’
  • प्रदीप पांडे चिंटू और सहर अफ़सा की फिल्म ‘देश में निकला होगा चांद
  • रितेश पांडे और प्रियंका रेवड़ी की फिल्म ‘पिया परदेसिया’
  • अंकुश-राजा, आकांक्षा दुबे और प्रियांशु की फिल्म ’ दो बिहारी सब पे भारी’
  • प्रदीप पांडे चिंटू और आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’
  • प्रदीप पांडे चिंटू और हर्षिका पूनाचा की फिल्म ‘साजन रे झूठ मत बोलो’
  • रितेश पांडे-विक्रांत सिंह यामिनी सिंह और मधु शर्मा स्टारर फिल्म ‘तू तू मैं मैं’
  • रितेश पांडे और हर्षिका की ‘सनम मेरे हमराज’
  • खेसारी लाल और यामिनी सिंह की ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’
  • रितेश पांडे, अनारा गुप्ता और सैलेशा की ‘अतीत-एक प्रेम कहानी’
  • यश कुमार, सुदीक्षा झा और हर्षिता कश्यप की फिल्म ‘सुरक्षा’
  • पवन सिंह, स्मृति सिन्हा और तनुश्री चटर्जी स्टारर फिल्म ‘आज फिर जीने की तमन्ना है।’

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!