Edited By Swati Sharma, Updated: 02 Jul, 2023 01:27 PM
#BiharNews #BiharTeacherRecruitmentExam #BiharTeacherRecruitment #BiharTeacherVacancy
शिक्षक नियोजन में डोमिसाइल नीति(Domicile Policy) लागू करने की मांग को लेकर पटना(Patna) में भारी बवाल हुआ। शिक्षक अभ्यर्थी राजभवन मार्च करने के लिए पूरे बिहार से...
पटनाः शिक्षक नियोजन में डोमिसाइल नीति(Domicile Policy) लागू करने की मांग को लेकर पटना(Patna) में भारी बवाल हुआ। शिक्षक अभ्यर्थी राजभवन मार्च करने के लिए पूरे बिहार से गांधी मैदान पहुंचे थे। जैसे ही अभ्यर्थी डाकबंगला चौराहा पहुंचे वैसे ही पुलिस ने हालात को कंट्रोल करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया और अभ्यर्थियों को खदेड़ दिया. वहीं इस पर चिराग पासवान(Chirag Paswan) ने कहा कि आज समाज में कई ऐसे तबके हैं जो हर जाति हर धर्म से आते हैं वह पीछे हैं। आज भी एक वर्ग जिसके ऊपर बिहार की सरकार लाठी चलवा रही है।